बीजापुर। केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस के केंद्रीय संगठन के नेताओं पर ईडी के जरिए एफआईआर दर्ज करवाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को शिव मंदिर चौक में केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से डराने और दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी साजिश या दबाव से घबराने वाली नहीं है और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई जारी रखेगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, मनोज अवलम, कमलेश कारम, पुरुषोत्तम सल्लूर, प्रवीण डोंगरे, एजाज खान सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.