संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू एवं जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने राजेंद्र नगर वार्ड में किया 52 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
97

करीम
जगदलपुर 07 अक्टूबर .  विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने शहर के राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 23 में 52 लाख 72 हजार रुपए के सी सी सड़क,आर सी सी नाली निर्माण कार्य एवं उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें चेरपा गली में सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.75 लाख रुपए,दशमू किराना से दुर्जन घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 3.91 लाख रुपए, पामभोई घर से धुर्वा समाज तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 14.71 लाख रुपए एवं उचित मूल्य की दुकान निर्माण कार्य लागत 23.35 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शहर का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है शहर में आज करोड़ों रुपए के विकास कार्य संचालित है महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी का लगातार सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में केवल अपने नेताओं कार्यकर्ताओं के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं पर आज हमारी कांग्रेस सरकार में हर क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू,शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, सुषमा कश्यप,विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कमलेश पाठक,बी ललिता राव, दयाराम कश्यप,शुभम यदु वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत सिंह जशवाल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा, महामंत्री विजय सिंह,अभिषेक नायडू,अल्ताफ खान,कल्पना मेश्राम,सत्या ठाकुर,किरण गुप्ता,तरण जीत सिंह पप्पू नाग समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here