बस्तर दशहरा में भूमिगत विद्युत लाइन का भूमिपूजन

जगदलपुर विधायक किरण देव ने 7 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बस्तर दशहरा के रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया।यह कार्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की स्वीकृति से शुरू हुआ है, जो विधायक श्री किरण देव की मांग पर दी गई थी।
भूमिपूजन के दौरान विधायक किरण सिंह देव ने कहा भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने से दशहरा पर्व के दौरान रथ परिक्रमा में सुविधा होगी और विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी।
भूमिगत विद्युत लाइन सिरहासार चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक बिछाई जाएगी, जिससे रथ परिक्रमा मार्ग पर विद्युत सेवा सुचारू रूप से चल सकेगी। मार्ग में मां दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक, गोल बाजार चौक, टेकरी वाले हनुमान मंदिर मार्ग, बाहर रैनी ,भीतर रैनी रथ परिचालन स्टेट बैंक चौक से सिटी कोतवाली लालबाग से कुम्हड़ाकोट क्षेत्र तक शामिल है।
इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *