भीम आर्मी ने कांकेर की साम्प्रदायिक हिंसा पर निष्पक्ष जांच की मांग की

कांकेर जिले के विकासखण्ड अंतागढ़ अंतर्गत ग्राम आमाबेड़ा और बड़ेदेवड़ा में 18 दिसंबर 2025 को हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन ने तीन चर्चों को तोड़कर आगजनी करने, सरपंच राजमन सलाम के घर में आग लगाकर 4.50 लाख रुपये की लूट तथा कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भीम आर्मी के अनुसार 15 दिसंबर को स्व. चमराराम सलाम का निधन हुआ था, जो आदिवासी रूढ़िप्रथा को मानते थे। परिवार और ग्रामीणों की सहमति से 16 दिसंबर को आदिवासी रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते शव को कब्र से निकालकर अन्यत्र ले जाने का दबाव बनाया, विरोध करने पर 17 दिसंबर को हिंसा, मारपीट और तोड़फोड़ की गई।
18 दिसंबर को धारा 144 के बावजूद भारी भीड़ जुटी, जिसके बाद चर्चों में तोड़फोड़, आगजनी और सरपंच के घर पर हमला हुआ। पुलिस पर भी हमला हुआ, जिसमें डीएसपी सहित कई जवान घायल हुए। पुलिस ने 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। भीम आर्मी ने संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *