जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को वह सम्मान और अधिकार दिया है, जिसकी उपेक्षा कांग्रेस सरकारों ने वर्षों तक की। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक कुर्सी पर पहली बार एक आदिवासी बेटी को बैठाकर भाजपा ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। साथ ही छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आदिवासी मुख्यमंत्री तथा केंद्र व राज्यों में कई आदिवासी मंत्री भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
कश्यप ने प्रधानमंत्री जन-मन अभियान, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना, वन धन योजना, एकलव्य विद्यालय, मुफ्त आवास तथा संग्रहालय निर्माण जैसी योजनाओं को आदिवासी समाज के वास्तविक विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समुदाय को केवल वोट बैंक समझा, जबकि भाजपा सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन देने के लिए लगातार काम कर रही है।