जगदलपुर – बस्तर के जूडो खिलाड़ी पंजाब रवाना हो रहें हैं । वे पंजाब के एल पी यू फगवारा यूनिवर्सिटी में 15 से 18 जनवरी तक रहेंगें । यहां ये खिलाड़ी अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में बस्तर यूनिवर्सिटी के कोच मरूतिनन्दन मरकाम के मार्गदर्शन पर जा रहें हैं
इनमें पुरुष वर्ग में 60 किलो ग्राम में मोहम्मद मुसेफ गाजी 73 किलो ग्राम यशवंत पाण्डे 81 किलो ग्राम विनायक यादव और महिला वर्ग 52 किलो ग्राम में श्रष्टि नेगी 70 किलो ग्राम मिश्रित उर्वाषा जुडो खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे ।
इसे भी पढ़िए! बीजापुर के अध्ययन दल ने बस्तर जिले में सीखे आत्मनिर्भरता के गुर
बस्तर जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोईन ने बताया कि सभी खिलाड़ी और कोच 12 जनवरी को पंजाब के लिये रवाना होंगे सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये जुडो संघ के अध्यक्ष किरण सिंह देव सचिव अब्दुल मोईन और पालक अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है ।