बस्तर बाढ़ जनजीवन प्रभावित

जगदलपुर, 26 अगस्त। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बस्तर ज़िले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है और कई लोग बाढ़ में फँसे हुए हैं। बस्तर संभाग का कई ज़िला मुख्यालयों से संपर्क भी टूट गया है। तेज़ बहाव में एक कार भी बह गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बस्तर ज़िले की इंद्रावती, संकनी-डंकनी, शबरी नदी और छोटी नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण कई जगहों पर यातायात बंद है।

बस्तर कलेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि लोहंडीगुड़ा विकासखंड के मंदार गाँव में ग्रामीण फँसे हुए हैं, चारों तरफ़ पानी भरा हुआ है। बचाव दल अभी रवाना किया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार, पातापुर पुजारीपारा के एक ही परिवार के छह लोग बाढ़ में फँसे हुए हैं, उनके घर के चारों तरफ़ पानी भरा हुआ है। उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। करेकोट-सत्सपुर पुलिया बह जाने के कारण यातायात बंद है।

बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि झीरम घाटी में पुल पर तेज बहाव के कारण एक कार बह गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसमें कितने लोग सवार थे और वह कौन सी कार थी।
दरभा मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया है। जगदलपुर दरभा मार्ग पर यातायात बंद है। बस्तर जिले में कई जगहों पर पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जगदलपुर-कोंटा, जगदलपुर-गीदम, जगदलपुर-कोटपाड़, जगदलपुर-कोंडागांव मार्ग पर पानी का तेज बहाव है, जिससे यातायात बंद है।
बस्तर कलेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि जिले के हर विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी लगातार निगरानी रख रहे हैं।
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर गीदम मार्ग पर बह रहे गणेशबहार नाले में एक ग्रामीण फंसा हुआ है। बचाव दल मौके पर मौजूद है।

सुकमा जिले में भारी बारिश के कारण यातायात बंद है। तंगपाल से आगे मारेंगा गांव में कई घर जलमग्न हैं। अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। बीजापुर में इंद्रावती नदी के मरकापाल घाट के बीच में फँसे एक ग्रामीण को बचाने के लिए स्थानीय विधायक विक्रय मंडावी भी बचाव दल के साथ मौजूद हैं। बीजापुर ज़िला मुख्यालय का संपर्क कई गाँवों से टूट गया है, नदी-नाले उफान पर हैं और इंद्रावती का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जगह-जगह बचाव दल तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *