बस्तर संभाग के सभी 258 लैम्पस समितियों में माईक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध

जगदलपुर 04 दिसम्बर. राज्य शासन के किसान हितैषी नीति के सकारात्मक क्रियान्वयन की दिशा में समूचे बस्तर संभाग अंतर्गत सेवारत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर द्वारा संभाग के सभी 258 लैम्पस समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिससे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसान एक बार में 10 हजार रुपए तक आहरण करने के साथ ही अन्य सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस दिशा में सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के माध्यम से बस्तर संभाग के लैम्पस प्रबंधकों को माइक्रो एटीएम मशीनों का वितरण किया गया है।
बस्तर संभाग के किसानों की आवश्यकता के मद्देनजर कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री हरिस एस की सार्थक प्रयास से बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के 258 लैम्पस समितियों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर द्वारा माइक्रो एटीएम मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है। इन मशीनों के माध्यम से किसान अपने घर के समीप सहकारी समितियों से ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। जिसके तहत 10 हजार रुपये तक नकद निकासी, 20 हजार रुपये तक नकद जमा, जिला सहकारी बैंक के अन्य खाते में 40 हजार रुपये तक राशि ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और एटीएम कार्ड पिन चेंज जैसी सुविधाएं शामिल है। सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री केएस धु्रव ने बताया कि इन माइक्रो एटीएम मशीनों के माध्यम से किसान अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए दूरस्थ बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने से मुक्त हो गए हैं। वर्तमान में शासन के समर्थन मूल्य में धान उपार्जन कार्य जारी है, माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रारम्भ होने से कृषकों को अपने उपज की राशि का आहरण भी समितियों में ही प्राप्त हो रही है। यह सुविधा बस्तर संभाग के अंतर्गत सभी सात जिलों के 258 सहकारी समितियों में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *