जगदलपुर, 06 दिसम्बर. कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने शुक्रवार को बस्तर जिले के विकासखण्ड बस्तर के सघन भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र कुदालगांव में लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता, पोषण आहार की सुलभता, स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण सहित बच्चों को स्कूल पूर्व आरंभिक शिक्षा इत्यादि के बारे में जानकारी ली और बच्चों के सुपोषण स्थिति का संज्ञान लिया। साथ ही पंचायत पदाधिकारियों और बच्चों के पालकों से रूबरू चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्र की जरूरतों को पूरा करने कहा। कमिश्नर ने अपने भ्रमण के दौरान करमरी में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला सहित सेजेस का आकस्मिक निरीक्षण किया और 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट नतीजे लाने के लिए बच्चों की तैयारी पर ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए।
कमिश्नर ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला करमरी में बच्चों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण के बारे में पूछा, साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन की जानकारी ली और रिजल्ट को बेहतर करने के लिए शिक्षण सामग्री के अलावा नवोन्मेषी पहल किए जाने कहा। उन्होंने लेसन प्लान, आंकलन टेस्ट के आधार पर पढ़ाई के साथ ही कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत के सहयोग तथा प्रमुख लोगों की सहभागिता से न्यौता भोज आयोजन किए जाने पर बल दिया।
कमिश्नर ने सेजेस करमरी में प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए कक्षा नवमी से ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखें, पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ ही अतिरिक्त क्लास लेकर बच्चों की तैयारी को बेहतर बनाने प्रयास करें। कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनकी विषय विशेष पर दिक्कत को दूर करने के लिए सकारात्मक और प्लान कर अध्यापन कार्य करें। कमिश्नर ने 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु कार्ययोजना तैयार कर बच्चों की अभिरुचि के अनुरूप पढ़ाई के लिए सार्थक प्रयास किए जाने कहा। उन्होंने यूनिट टेस्ट और मॉडल टेस्ट के अलावा भी बच्चों का समय-समय पर आंकलन कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने पर बल दिया। कमिश्नर ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को स्वेच्छा से चयन किए गए स्कूल में सप्ताह के निर्धारित एक दिवस में किसी एक कालखंड की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किए जाने कहा। उक्त स्वैच्छिक अतिथि शिक्षकों द्वारा अपने योग्यता के अनुरूप सम्बंधित विषय की पढ़ाई सप्ताह के नियत दिवस पर नियमित तौर पर करने के फलस्वरूप बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और वे पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान देंगे।
कमिश्नर ने बच्चों के साथ व्हालीबॉल खेलकर किया उत्साहवर्धन
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने सेजेस करमरी के बच्चों को पूरी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की समझाइश दी। वहीं उन्हें खेलकूद में भी नियमित तौर पर हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन करने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी स्वयं का कैरियर बना सकते हैं। अभी बस्तर ओलम्पिक में अंदरूनी ईलाके के युवा अपने जौहर दिखा रहे हैं, जिससे प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिला है। इस दौरान कमिश्नर ने इन स्कूली बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उक्त बच्चों के साथ व्हालीबॉल खेलकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के बच्चों को पाठ्य पुस्तक प्रदाय, लक्षित बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकल वितरण तथा स्कूल की अन्य जरूरतों के बारे में संज्ञान लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री गगन शर्मा, तहसीलदार जॉली जेम्स, बीईओ भारती देवांगन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।