
वागिश’ सम्मान से सम्मानित होंगे, पाणिग्राही
आगामी 11 व 12 अक्टूबर 25 को कोरिया, बैकुंठ पुर में ‘कोसम’ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस साहित्य महोत्सव में जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार रुद्र नारायण पाणिग्रही को ‘वागीश’ सामान से नवाजा जाएगा l यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा l ज्ञात हो…