कांकेर, 16 मार्च. कांकेर में स्थित कोतवाली थाना परिसर में आज तडके आग लग गई है. इस घटना के बाद यहां हड़कंप मचा गया . फायर ब्रिगेड की टीम के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
इधर दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी एक शिक्षक की कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है.
कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. ये आग थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में फ़ैल गई . तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसीन खान ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कोतवाली में आग लगी है. फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग और काबू पाने का प्रयास किया. जो गाड़िया वहां खड़ी थी.वह सभी पुरानी गाड़िया थी. आग कैसे लगी फिलहाल इसके पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है.