जगदलपुर, 17 सितम्बर . प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जगदलपुर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में एक आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले पोस्टर व बैनर प्रदर्शित किए गए, जो दर्शकों को देश की उपलब्धियों से परिचित कराने का माध्यम बने। इस अवसर पर सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण देव, महापौर श्री संजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के विजन को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है, जिसमें डिजिटल इंडिया, नई शिक्षा नीति, महिला सशक्तिकरण, अंतरिक्ष उपलब्धियां और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है।