पद का दुरूपयोग करने का आरोप
प्रांतीय सचिव ने की कार्यवाही
जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव मो.शकील खान, ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उन्होंने अपने प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए अजय परिहार को संघ से निष्कासित दिया है अतः उनके द्वारा नियुक्त महारानी अस्पताल इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी तांडिया (मेट्रन) एवं उपाध्यक्ष वर्षा एल्काना (स्टॉफ नर्स) महारानी अस्पताल जगदलपुर पद से विमुक्त हो चुकी है। शकील खान ने विज्ञप्ति में कहा है कि संघीय संविधान के नियम विपरीत उक्त नियुक्तियां की गई थी।
होली के तत्काल बाद हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बस्तर जिला शाखा ने एक बड़ा कदम उठाया है । प्रांतिय सचिव शकील खान ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की सूचना दी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
विज्ञप्ति में खान ने कहा है कि जिलाध्यक्ष/उप प्रांताध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार, रुपेन्द्र सिंह-संभागीय अध्यक्ष, दयानंद पटेल-जिला संयोजक (नेत्र प्रकोष्ठ) जिला-बस्तर एवं राजेश तिवारी को संघ की प्राथमिक सदस्यता से पदच्युत किया जा चुका है। क्योंकि उन्होने अपने स्वार्थ से संघ के विभिन्न पद का दुरुपयोग किया तथा निष्ठावान पदाधिकारियों पर अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर संघ की छावि को अन्य अधिकारी कर्मचारियों के बीच धूमिल किया है। अतः वे संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किए जाते हैं। और उनके द्वारा निर्मित कार्यकारीणी को प्रांतीय सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से भंग किया जा चुका है।