22 क्विंटल अवैध धान समेत पिकअप जब्त
जगदलपुर, 5 दिसम्बर अवैध धान परिवहन और बिचौलियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बकावंड अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गोपनीय सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए अधिकारियों ने 22 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन को गोपनीय सूत्रों से खबर मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से धान खपाने के लिए परिवहन किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मनीष वर्मा ने तत्काल टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 18 के 6586 को रोका गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 22 क्विंटल धान लदा हुआ पाया गया। जब वाहन चालक प्रेम सिंह पटेल (27 वर्ष) से धान के परिवहन संबंधी दस्तावेज, मंडी अनुज्ञा या अन्य कोई वैध अनुमति पत्र मांगा गया, तो वह कुछ भी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। संतोषजनक जवाब और दस्तावेजों के अभाव में प्रशासन ने इसे अवैध परिवहन मानते हुए धान और वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया।