ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट, एक लाख कैश और गहने लूट ले गए आरोपी

जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय में पहली बार लूट की बड़ी वारदात हुई है। यहां ज्वेलरी शॉप में घुसे तीन हथियारबंद बदमाश शॉप मालिक पर तमंचा अड़ाकर एक लाख रुपए कैश और तीन बैग सोना चांदी के जेवर लूट ले गए। हालांकि कुछ ही देर में लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके दूसरे साथी फरार हो गए। खबर है कि बाद में दोनों फरार आरोपी भी पकड़ लिए गए। खास बात ये है कि लूट की यह वारदात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बिल्कुल करीब हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
लूट की यह वारदात सुकमा नगर के दुर्गा ज्वेलर्स में हुई है। बीती रात 8 बजे तीन नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे। हाथ में पिस्टल लिए बदमाश ज्वेलरी शॉप मालिक को डरा कर नगदी और सोने चांदी के गहनों को तीन बैग में भरकर अपने साथ ले गए। वही पास में मौजूद कुछ लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण मौके पहुंचे। वारदात गुरुवार रात 8 बजे के आसपास की है। तीन बदमाश दुर्गा ज्वेलर्स पहुंचे। दुकान के मालिक ओम सोनी को पिस्टल दिखाई और धमकाते हुए सारा पैसा और गहने निकाल कर देने कहा। बदमाशों ने ओम सोनी से कहकर दुकान की लाइट भी बंद करवा दी। इसके बाद डर के मारे व्यापारी ने एक लाख रुपए कैश उनके हवाले कर दिया। वहीं दूसरे बदमाशों ने तीन बैग में सोना और चांदी के जेवर भर लिए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। उनके जाने के बाद दुकानदार ने बाहर निकल कर मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद कुछ लोगों ने पीछा किया। कुछ ही दूरी पर मिनी स्टेडियम के पास जंगल में एक आरोपी लेटा पड़ा मिला। लोगों ने उसे पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से एक बैग मिला, वहीं बाकी बैग के साथ दूसरे आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी किरण चव्हाण मौके पर पहुंचे। उन्होंने चारों तरफ नाकेबंदी करने के निर्देश दिया। साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल ही रही थी कि कुछ ही देर में दो और आरोपी भी पकड़ लिए गए। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर स्थित दुकान में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस घटना से नगर के व्यापारी दहशत में आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *