कोंडागांव, 18 सितम्बर .जिले में फिर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना बांसकोट अंतर्गत ग्राम धामनपुरी में 17 सितंबर की देर शाम एक ही पेड़ पर युवक और युवती के शव फंदे से झूलते पाए गए। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 वर्ष) और 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती प्रथम वर्ष की छात्रा थी। दोनों एक ही गांव के निवासी थे। युवती के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा के घर में रहती थी।
थाना प्रभारी बांसकोट चौकी नरेश साहू ने बताया कि घटना स्थल गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने हत्या और अन्य कारणों की भी जांच शुरू की है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। गौरतलब है कि जिले में 10 दिनों के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था।