जगदलपुर . आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को ग्राम कवाली कला के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के संयुक्त नेतृत्व में बीएसएनएल दूरसंचार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर संभागीय दूरसंचार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की कमजोर स्थिति, कॉल ड्रॉप, इंटरनेट सेवा बाधित रहने एवं दूरसंचार सुविधाओं के अभाव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं और शीघ्र समाधान की मांग की।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश कार्यकारि अध्यक्ष श्री राजाराम तोड़ेंम प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर प्रभारी श्री कौशल नागवंशी जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप, अरुण नेताम , जिला सचिव सोनसाय कश्यप तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष रमेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष बलीराम शिवा राम बघेल नील सुंदर बघेल पुजारी, श्री प्रेमनाथ, ग्राम कनार के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संगठनों ने बीएसएनएल अधिकारियों से मांग की कि ग्रामीण अंचलों में दूरसंचार सेवाओं में शीघ्र सुधार कर आम जनता को राहत दी जाए।