जगदलपुर 04 जनवरी . पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र किस्टाराम थाना क्षेत्राधिकार अंतर्गत पामलूर के जंगलों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुकमा DRG द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है।
अभियान के तहत सुकमा के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं, अभियान दौरान सुबह लगभग 08:00 बजे से सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थलों से कुल 12 माओवादियों के शव हथियार सहित बरामद किए गए हैं, जिनमें 05 महिला माओवादी शामिल हैं।
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार सामग्री :
(1) एके 47 रायफल 01 नग , मय मैगजीन 30 राउंड।
(2) SLR रायफल 01 नग मय मैगजीन 10 राउंड।
(3) INSAS रायफल 01 नग, मय मैगजीन 26 राउंड ।
(4) BGL लॉन्चर 04 नग मय BGL सेल 11 नग ।
(5)12 बोर रायफल 03 नग, मय राउंड 08 नग।
(6) वायरलेस सेट 01 नग।
(7) स्कैनर सेट 02 नग।
🟧 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पैट्टलिंगम ने कहा कि “बस्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में निरंतर एवं निर्णायक प्रगति हो रही है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि हिंसा का कोई भविष्य नहीं है और संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से ही बस्तर आगे बढ़ सकता है। जो माओवादी कैडर अभी भी हिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं, उनसे अपील है कि वे समय रहते मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास, विश्वास एवं सौहार्द के अभियान का हिस्सा बनें।”