संस्कार, संस्कृति और आधुनिकता का भव्य संगम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने रात 12 बजे तक दर्शकों को बांधे रखा

कालीपुर की हम अकादमी का वार्षिक उत्सव लुमुनार्क बना यादगार महोत्सव

जगदलपुर | जगदलपुर के ग्राम कालीपुर स्थित हम(HAM) अकादमी द्वारा गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा, संस्कृति और सृजनात्मकता का जीवंत मंच बना। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक रंगारंग, सांस्कृतिक और विषय आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किरण सिंह देव, विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रेखचंद जैन, पूर्व विधायक एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन रखा। विद्यालय के अध्यक्ष हनीफ बारबटिया एवं संचालक साहिल बारबटिया द्वारा अतिथियों का स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस वर्ष का वार्षिक उत्सव “LUMINARK” थीम पर आधारित रहा। मंच से प्रस्तुत कार्यक्रमों में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आधुनिक 21वीं सदी की मिश्रित झलक देखने को मिली। बच्चों की प्रस्तुतियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत साफ झलक रही थी, जिसे देखकर अभिभावक एवं दर्शक भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिव तांडव, महाभारत नृत्य नाटिका – आज की द्रौपदी,रानी पद्मावती का जौहर, कांतारा थीम डांस, लगान थीम एक्ट, ह्यूमन इवोल्यूशन एक्ट, साइबर क्राइम एक्ट, रोबोटिक/एआई डांस, जंगल बुक थीम डांस, चार्ली चैपलिन डांस, रैंप वॉक, बॉलीवुड बीट्स सहित कई प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। विशेष आकर्षण के रूप में इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस और ग्रैंड फिनाले ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए मंच से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। संस्थापक श्री हनीफ बारबटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अकादमी में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और आस्था का भी ज्ञान दिया जाता है। यही कारण है कि यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कई पूर्व छात्र आज डॉक्टर, नर्स, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भविष्य में और भी प्रतिभावान छात्र इस संस्थान से निकलकर समाज का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्या डॉ. आशा जोशी द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावक, स्थानीय नागरिक एवं अतिथि रात लगभग 12 बजे तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *