सुकमा, 24 दिसम्बर . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैंप मेटागुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोटेतोंग की पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में डंप किए गए हथियार, विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई से नक्सलियों के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 23 दिसंबर 2024 को एक विशेष सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर कैंप मेटागुड़ा से D/203 कोबरा (CoBRA), 131 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल सुकमा की एक संयुक्त टीम ग्राम पीनाचांदा और बोटेतोंग के जंगलों की ओर रवाना हुई थी।
मंगलवार सुबह जब सुरक्षा बल के जवान बोटेतोंग के जंगलों और पहाड़ियों की तलाशी ले रहे थे, तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया एक बड़ा डंप मिला। तलाशी के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, एयर गन, बीजीएल (BGL) बनाने के उपकरण और अन्य तकनीकी सामग्रियां बरामद की गईं।
सुरक्षा बलों ने मौके से निम्नलिखित सामान जब्त किया है: * हथियार व उपकरण: 02 एयर गन, राइफल बोल्ट, 01 स्टील रॉड, 06 पीतल की रॉड, 40 स्पाइक रॉड और 05 हेक्सा ब्लेड।
* विस्फोटक सामग्री: 01 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 व 3 लीटर क्षमता के 02 स्टील कंटेनर (IED), 02 किलो स्प्लिंटर्स, 07 BGL हेड, 26 टेल कैप और BGL बनाने के पाइप।
* इलेक्ट्रॉनिक सामान: 01 माइक्रोटेक इन्वर्टर, 01 HP प्रिंटर, 04 PCB (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड)।
* अन्य सामग्री: हिंदुस्तान यूनिलीवर प्योरिट RO, जल आपूर्ति पंप, 03 कैन इंजन ऑयल, दवाइयां और महिलाओं के बैग।
सुकमा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों ने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के मार्ग पर आएं। शासन की ‘पूना मार्गेम’ (नया रास्ता) पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हों और पुनर्जीवन अभियान का हिस्सा बनें।इस सफल ऑपरेशन के बाद सभी सुरक्षा बल सुरक्षित रूप से अपने कैंप वापस लौट आए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है।