जगदलपुर 22 सितम्बर . जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर माओवादी दम्पति सहित 20 लाख के 04 ईनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण । आत्मसमर्पित माओवादी दम्पति रीजनल कंपनी नम्बर 02 के सदस्य पद पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 08-08 लाख रूपये, व उत्तर सब जोनल ब्यूरो में सक्रिय राजनीतिक टीम सदस्या पर 03 लाख रूपये एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी में सक्रिय पूवर्ती आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
आत्मसमर्पित रीजनल कंपनी नम्बर 02 का सदस्य वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर ग्राम तालपुर एवं थाना पामेड अंतर्गत ग्राम जारापल्ली के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जैसी घटनाओ में शामिल था । लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 197 ईनामी सहित कुल 872 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
magazine