स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर का नाम रौशन किया
जगदलपुर, 11 जनवरी . देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनांक 03 जनवरी से 08 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा (AICS) बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष युगल मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये बस्तर के डॉ बी प्रकाश मूर्ती व कवर्धा के डॉ सुदेश तिवारी की जोड़ी ने फाइनल मुक़ाबले में RSB अहमदाबाद के अशोक दबास व RSB कोचीन के रूपेश के .पी. की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ व बस्तर का नाम रौशन किया.
6 दिनों तक चले कड़ी प्रतिस्पर्धा में डॉ मूर्ती व डॉ तिवारी की जोड़ी ने प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में देश भर में AICS की चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र सचिवालय की जोड़ी को तथा सेमीफाइनल में देश भर में AICS की द्वितीय वरीयता प्राप्त आसाम सचिवालय की बिष्णु डेका और प्रांजल पांगिंग की जोड़ी को हराया ,डॉ मूर्ती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के मंझे हुये खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, पहले राउंड से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलना शुरू हो जाती है ,राउंडवन,प्रीक्वाटर ,क्वाटर ,सेमीफाइनल में देश भर के विभिन्न हिस्सों से आये हुये खिलाडियों को हराने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति,मानसिक संतुलन और धैर्य की आवश्यकता होती ,विजेता बनने पर डॉ मूर्ति को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
डॉ मूर्ती ने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी ,ईश्वर की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद, अपनी धर्मपत्नी व साथी खिलाड़ियों के सहयोग को दिया ,डॉ मूर्ती ने अपनी जीत को बस्तर की जीत बताया,डॉ मूर्ती को परिवारजनों,मित्रों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी…