जगदलपुर, 25 दिसम्बर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर बुधवार को जगदलपुर के टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में”सहकार से समृद्धि” के पहल से छत्तीसगढ़ में 300 से अधिक नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा देशभर में नवगठित 10 हजार से अधिक बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य समितियों के शुभारंभ एवं सम्बोधन को वर्चुअल रूप से देखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करते हुए भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा 54 पहल प्रारंभ किये गये हैं।
इसमें से एक महत्वपूर्ण पहल से भारत के प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक बहुउद्देशीय पैक्स, मत्स्य तथा डेयरी समिति से अच्छादित करना है। अभी प्रदेश में कार्यरत 2058 पैक्स तथा लैम्प्स द्वारा प्रदेश के कृषकों को कृषि ऋण तथा खाद-बीज एवं विभिन्न तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही है। इन्हें और अधिक सक्षम बनाने तथा नागरिकों को अधिकाधिक सेवाएं इन समितियों में सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए इन्हें बहुउद्देशीय बनाते हुए कई तरह के कार्य दिये गये हैं। भारत सरकार की कार्ययोजना अंतर्गत राज्य में 500 नये बहुउद्देशीय पैक्स के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।