जगदलपुर, 23 दिसम्बर। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी देनी वाली महारानी हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सर्जन डॉ. सरिता थामस ने एक बार फिर से बस्तर जिले का नाम रौशन किया है। 2021 में प्रदेश में जहां मोतियाबिंद के सबसे अधिक ऑपरेशन कर उन्होंने महारानी हॉस्पिटल का नाम रौशन किया था तो वहीं इस साल उन्होंने 2700 से अधिक नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए। इसके चलते उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य नेत्र रोग सोसायटी ने शनिवार को डॉ. सुभाष मिश्रा पुरस्कार स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
डॉ. थॉमस ने कहा कि बिलासपुर में मिला पुरस्कार न केवल मेरी बल्कि हमारी पूरी चिकित्सा टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देना है। अब तक मुझे सरकार की तरफ से 10 और रोटरी, इनरव्हील क्लब और अन्य संस्थाओं द्वारा 20 से अधिक पुरस्कार दिए गए है।