कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जिला पुरातत्व संग्रहालय का किया अवलोकन

जगदलपुर, 21 दिसम्बर कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने शनिवार को स्थानीय सिरहासार भवन के समीप स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय का तन्मयता के साथ अवलोकन कर बस्तर अंचल के विभिन्न पुरातात्विक महत्व के मंदिरों और मूर्तियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक पूछा। इस दौरान उन्होंने बस्तर को पुरातात्विक दृष्टिकोण से समृद्ध निरुपित करते हुए इसे बस्तर को बूझने एवं जानने-समझने के लिए आवश्यक बताया।
वहीं इसके अवलोकन हेतु अधिकाधिक लोगों को अवगत कराए जाने पर जोर देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने कहा। कमिश्नर ने जिला पुरातत्व संग्रहालय में स्वीकृत मानव संसाधन और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने संग्रहालय भवन के रिनोवेशन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *