मारे गए नक्सली की हुई शिनाख्त

जगदलपुर, 14 दिसम्बर। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राजपी ने बताया कि गत गुरूवार को अबूझमाड में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए जिसमें दो महिला शामिल है मारे गये नक्सलियों की आज पहचान की गई। जिसमें पच्चीस लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है। श्री सुंदरराज पी ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मारे गए माओवादियों में कार्तिक उर्फ दसरू 25 लाख इनामी, रैनी उर्फ रमिला मडकम 05 लाख इनामी सहित अन्य सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला एव सोमारु उर्फ मोटू 2-2 लाख ईनामी नक्सली शामिल। उन्होंने बताया कि प्रुदवी मोहन राव उर्फ रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ दसरन्ना उर्फ नरेश उर्फ लखमू उर्फ जीवन विगत कई वर्षोंं से स्टेट कमेटी मेंबर एस सी एम ओड़ीशा स्टेट कमेटी के रूप में सक्रिय था। इंजीनियर में ग्रेजुएट कार्तिक उर्फ दसरू ओड़ीशा स्टेट कमेटी मेंबर में शामिल होने के पूर्व नल्लामला फॉरेस्ट एरिया में पीपुल्स वार ग्रुप के लिए नक्सल गतिविधियों में शामिल था। मारे गए नक्सली से 02 नग 303 रायफल, 02 नग बीजीएल लाँचर, 02 नग 12बोर रायफल एव 02 नग भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *