जगदलपुर, 01 दिसम्बर। छत्तीसगढ तेलंगाना सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। जिसमें एक नक्सली लीडर भी शामिल है। घटना स्थल से एके-47 रायफल सहित कई हथियार बरामद की गई। इलाके में सर्चिंग अभी जारी है।
तेलंगाना के मुलगु जिले के पुलिस अधीक्षक शबरी सिंह ने बताया कि जिले के चालपाका के जंगलों में माओवादियों की होने की सूचना मिली थी जिसके तहत ग्रेहंट जवानों को इस इलाके में भेजा गया था। सुकमा जिले से 25 किलोमीटर दूर तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में आज सबेरे से ही ग्रेहंट फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे से अधिक तक गोलीबारी होती रही। इस गोलीबारी में सात नक्सली मारे गए शव बरामद कर शिनाख्त भी की गई। मारे गए नक्सलियों में नक्सली नेता पापन्ना, मधु, मुस्की देवल, मुस्की जमुना, जयसिंग, किशोर और कमलेश शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से दो एके-47 एक इंसास रायफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं इलाके में सर्चिंग जारी है विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ , सात नक्सली ढेर
