110 किमी का दुर्गम सफर तय कर बाइक से ग्राम जाटलूर पहुँचीं, बच्चों के साथ गया राष्ट्रगान

नारायणपुर. जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित दुर्गम क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जनवरी को कलेक्टर ने बाइक से लगभग 110 किलोमीटर का दुर्गम सफर तय करते हुए कच्चे रास्तों, जंगलों तथा नदी–नालों को पार कर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम ढोंढरबेड़ा, कुड़मेल और जाटलूर का दौरा किया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर जैन ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं, शासकीय संस्थाओं के संचालन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
इसके पश्चात कलेक्टर जैन ग्राम कुड़मेल पहुँचीं और बालक आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के स्तर की जानकारी लेते हुए बेहतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया, जिससे क्षेत्र में प्रशासन की सक्रियता और बच्चों के लिए सुरक्षा एवं शिक्षा के महत्व का सशक्त संदेश गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *