जगदलपुर/ नशे में तहसीलदार का चपरासी और वाहन चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए अंबेडकर पार्क के पास वाहन को ठोकर मार दी । दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में पदस्थ तहसीलदार की वाहन अंबेडकर पार्क के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पुलिस नशे में धुत वाहन चालक और चपरासी को पकड़ लिया है। । पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त तहसीदार वाहन में सवार नहीं थी। घटना से शासकीय वाहनों के दुरुपयोग और नशे में वाहन चलाने के गंभीर मामलों में एक और जुड़ गया है।
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पदस्थ तहसीलदार आशा मौर्य की शासकीय वाहन सोमवार रात पार्क के पास रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। मगर हादसे के वक्त तहसीलदार कार में सवार नहीं थी।
पुलिस के सामने वाहन चालक और एक प्यून, जो नशे की हालत में पाए गए, ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है।
इसे भी पढ़िए! एम्बुलेंस न मिलने के कारण मरीज़ को कांवड़ में अस्पताल ले जाया गया
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब एक तेज रफ्तार वाहन अंबेडकर पार्क के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। आसपास के लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि वाहन पर तहसीलदार का स्टीकर लगा हुआ था।
पूछताछ के दौरान चपरासी ने बताया कि तहसीलदार आशा मौर्य किसी अन्य वाहन से चली गई थीं, जबकि वे और चालक बस स्टैंड के पास महुआ शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में होने के कारण चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच में जुटी है।