जगदलपुर . इलाज के लिए आजादी के 76 साल बाद , आदिवासी समाज के बुजुर्ग माता पिता लोग, पहली बार करेगुड़ा,मिलमपल्ली, तीम्मापुरम, सिलगेर,चिमलीपेंटा ,जैसे धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से निकल कर, शहर पहुंचे हैं। इनमें से 15 लोगों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एडमिट करवाया गया है। आप सभी समाज के साथियों से निवेदन है,उनसे बात करे और स्वागत करे। उन्हें गोंडी बोली के अलावा कुछ नहीं आता है। इन बुजुर्ग माताओं और पिताओं को सुकमा जिले के अंदुरूनी क्षेत्रों से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा ससम्मान गया है । स्वयं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर वाहन रवाना की है। 

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में आये ग्रामीणों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने मुलाकात कर उनसे हाल चाल जाना। शासकीय महेन्द्र कर्मा मेडिकल कालेज में सुकमा के अंदुरूनी क्षेत्रों से 15 मरीज एवं उनके परिजन डिमरापाल मेडिकल कालेज में अपने आंखों में मोतियाबिंद का आपरेशन कराने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने डिमरापाल मेडिकल कालेज पहुंच नेत्र विभाग में भर्ती मरीजों एवं परिवार जनों से भेंट व मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना साथ ही संबंधित डाक्टरों से चर्चा कर उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया। सुकमा के अंदुरूनी क्षेत्रों से आये मरीज कटम देवा,कटम रामा,उका जिमें ,कोरसा,पदम बुमें,सोढ़ी ,मंजू,मडक्म सोढ़ी ,मडक्म ,उका ,सोढ़ी मुक्का,कटम देवा,मडावी सुक्की,पदम कुल 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र विभाग में भर्ती कराया गया है।सभी मरीजों का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जांच ,सलाह एवं आपरेशन हेतु डॉक्टरों द्वारा परीक्षण तत्काल शुरू किया गया। विधायक किरण देव जी ने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में भी प्रशासन की अब पहुंच बन रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ हमारी सरकार हमेशा खड़ी है।