स्कूलों में टेब और लेपटॉप वितरण कर अटेंडेंस लेने का दिया सुझाव
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी तथा संयुक्त संचालक (शिक्षा) को ज्ञापन देकर नियुक्ति तिथि से पेंशन, क्रमोन्नति देने और स्कूलों में टेब तथा लेपटॉप वितरण कर अटेंडेंस लेंने की मांग की।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल भारी संख्या में एकत्र होकर जिला शिक्षा कार्यलय में अपनी मांगो के लेकर ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात संयुक्त संचालक (जेडी) शिक्षण संभाग बस्तर कार्यालय में पहुंचकर शिक्षकों की समस्याओं को रखा। इस दौरान संघ के सदस्यों ने बताया कि विएसके ऐप अपने निजी मोबाइल में इंस्टाल करने से गोपनीय जानकारी थर्ड पार्टी को सेंड हो जाने का खतरा बना हुआ है, कई शिक्षको के द्वारा ऐप इंस्टाल करते ही साइबर फ्राड के मामले प्रकाश में आये है तथा उनके बैंक खाते से राशि ट्रांसफर हो है है। जिसके कारण शिक्षकों में असुरक्षा का भय व्याप्त है।
सोना साहू प्रकरण के आधार पर सभी शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान प्रदान करने के लिये जनरल आर्डर निकालने का निवेदन किया गया है. इसके साथ ही एलबी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने कि मांग की गई। विदित हो कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों कि सेवा गणना संविलियन तिथि के करने के कारण वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले दर्जनों शिक्षक खाली हाथ रिटायर्ड हो रहे है, वही पेंशन के नाम पर एक रूपये भी नसीब नहीं हो पा रहा है, जो कि बहुत ही कष्टप्रद है। पेंशन मामलो में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड राज्य में अपनाये गये नियमों के अनुसार ही छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को इसका लाभ प्रदान करने कि मांग सीजीटीए ने की है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लुदरसन कश्यप, मो ताहीर शेख, अमित पॉल, फूलदास नागेश, हरेन्द्र राजपूत,मनीष ठाकुर, नीलमणी साहू, तुलादास मानिकपुरी, मनीष अहीर, गजराज सिंग, विकास साहू, राम प्रसाद ठाकुर,अनुपम सरकार, कलमा शर्मा, एन के झा,मोहम्मद अकबर खान, प्रदीप कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।