भाजपा नेता द्वारा दो आदिवासी युवकों की गिरफ्तारी पर विधायक विक्रम मंडावी ने लगाया सत्ता दुरुपयोग का आरोप

बीजापुर, 08 दिसम्बर . गुरुवार को भोपालपट्टम में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता कर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में भाजपा नेता बिलाल खान के द्वारा दो आदिवासी युवकों की जबरन गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आदिवासी युवकों की गिरफ्तारी को सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है।
प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि घटना 5 जनवरी 2026 की है, जब भोपालपटनम थाना क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा का जिला महामंत्री बिलाल खान से मिलने आए दो आदिवासी युवकों- संदीप तलाण्डी और आत्रम रमेश को मनगढ़ंत कहानी बनाकर हिरासत में लिया गया था और बाद में उन दोनों आदिवासी युवकों को थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ कर छोड़ दिया गया, फिर भाजपा के किसी बड़े नेता के कहने पर एक मनगढ़ंत कहानी लिख कर दोनों आदिवासी युवकों को जेल भेज दिया। विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए है कि अब निर्दोष आदिवासी युवकों को प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें परेशान करने के लिए और प्रताड़ित करने के लिए दबाव बनाते हुए जेल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में आदिवासियों को जबरन जेल भेजने का काम कर रहे हैं। यह निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार है।” विधायक विक्रम मंडावी ने इस घटना को भाजपा नेताओं द्वारा आदिवासियों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, दोनों युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के साथ विधायक विक्रम मंडावी ने कलेक्टर बीजापुर के नाम एसडीएम भोपालपटनम को ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *