जगदलपुर अक्सर ऐसा होता है कि आम जनता को जब परेशानी होती है तो विपक्ष में बैठे लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं । शहर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा लता निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति में बेतरतीब लगाए एक बस्तर पंडुम के पोस्टर्स पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है उनका कहना है । बिना मानक एवं मापदंडों के लगाए इन पोस्टर्स से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।
इन दिनों शहर में सड़क सुरक्षा के चलाया जा रहा है सवाल है क्या बेहिसाब लगाए इन पोस्टर्स से सड़क की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है? जारी विज्ञप्ति में निषाद का कहना है कि इसके जिम्मेदार नगरीय प्रशासन है।
इसे भी पढ़िए नक्सली हिंसा में पीड़ित सुनीता न्याय की आस में है
भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधि केवल प्रचार और दिखावे में लगे हुए हैं बस्तर पंडुम जैसे सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर शहर को अव्यवस्थित कर दिया गया है। लता निषाद कहती है कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य संस्कृति का सम्मान होना चाहिए, न कि नागरिकों की जान को खतरे में डालना विज्ञप्ति के माध्यम से लता निषाद नगर निगम को सवाल पूछ रही है कि क्या नगर निगम और यातायात विभाग ने इन पोस्टरों की ऊंचाई, स्थान और सुरक्षा का कोई निरीक्षण किया है ।
जिला प्रशासन से मांग की कि तत्काल प्रभाव से शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लगे नीचे लटकते पोस्टरों को हटाया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसका ठोस आश्वासन दिया जाए।