टीबी से पोटाकेबिन छात्रा की मौत

बीजापुर । कुटरू क्षेत्र स्थित पोटाकेबिन में अध्ययनरत कक्षा 5वीं की छात्रा पार्वती कोवासी की टीबी (संभावित ट्यूबरक्लोसिस मेनिनजाइटिस) से मौत हो गई। मृतिका 12 दिसंबर से बीमार थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले कुटरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के दौरान मस्तिष्क में पानी जमाव (हाइड्रोसेफेलस) की जानकारी दी और बेहतर उपचार के लिए उसे रायपुर एम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पोटाकेबिन की अधीक्षिका ममता दुर्गम ने बताया कि मृत छात्रा पार्वती कोवासी, पिता कोसा कोवासी, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत थी। वहीं, परिजनों ने पोटाकेबिन प्रबंधन और अधीक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी ने बताया कि छात्रा को लगभग एक माह पूर्व कुटरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उसे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर रेफर किया गया। हालत और बिगड़ने पर मस्तिष्क में पानी जमाव के कारण रायपुर एम्स भेजा गया।
डॉ. पुजारी ने बताया कि छात्रा का डीसेंट सर्जरी (शंट सर्जरी) किया जा रहा था। प्रारंभिक रूप से ट्यूबरक्लोसिस मेनिनजाइटिस की संभावना जताई जा रही है। उपचार से संबंधित सभी दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं और मामले की समीक्षा की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *