पहला मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा जो जंगबाज A विरुद्ध आड़ावाल FC के बीच खेला गया जिसमें आड़ावाल ने मैच 1/0 से जीत हासिल किया ।दूसरा सेमीफाइनल मैच धुरगुड़ा विरुद्ध फुटबाल एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें फुटबाल एकेडमी ने 2/1से विजय हासिल किया । आज के मुख्य अतिथि विजयशील सुता थे ,साथ ही विशिष्ठ अतिथि एस पी मार्क , दंतेश्वर राव, प्रमोद चौधरी, राजेश राव , प्रीतीश जेकब, राजन माली, बलवंत दयाल, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र जॉन,रूपक मुखर्जी राजकमल हारून, जितेंद्र सिंह फाउलर, धर्म नारायण साहू, मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब के संरक्षक कांतो पानी, गौरनाथ नाग, यशवर्धन राव अध्यक्ष सूर्या पानी, सचिव जॉर्डन सामंत कोषाध्यक्ष सूरज बीसई, सुजीत नाग, राजकिशोर, शैलेन्द्र कश्यप,हारून,राहुल पानी, विक्की निषाद, गैब्रिएल नाथ, आज के मैच कमिश्नर विश्वजीत भट्टाचार्य साथी रेफरी राहुल लाल,सुमित नाग ,दीपक डहरिया ,विक्की पोडाल, आगेंद्र थे। कल दिनांक 31/12/2025 को क्रिसमस ट्राफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो कि फुटबॉल एकेडमी विरुद्ध आड़ावाल FC के बीच खेला जायेगा सभी देशवासियों को मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब की ओर से नव वर्ष कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।