जगदलपुर। बस्तर संभाग के मुनगा- पेद्दाकोरमा क्षेत्र के जंगल में पगडंडी वाले रास्ते से सुरक्षा बलों ने 10 किलो का आईईडी बरामद किया और उसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट भी कर दिया। आईईडी के विनष्टीकरण के दौरान धमाके से पूरा जंगल गूंज उठा। मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की संयुक्त टीम मुनगा- पेद्दाकोरमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान डीमाईनिंग कार्रवाई करते हुए मुनगा रोड से कुछ दूर पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की नापाक साजिश को विफल किया गया। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु आगे भी सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी है।