बीजापुर डाक विभाग में रिश्वतखोरी पर छापा, CBI का बड़ा एक्शन

एक SDI, दो मेल ओवरसीयर और ग्रामीण डाक सेवक रंगे हाथ गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के बस्तर संभाग अंतर्गत जिला बीजापुर में डाक विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने देर रात छापेमारी कर डाक विभाग के तीन अधिकारियों और एक ग्रामीण डाक सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान करीब 50 हजार रुपये की घूस राशि जब्त की गई है।

CBI द्वारा पकड़े गए आरोपियों में शास्त्री कुमार पैंकरा, उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) SDI (P) बीजापुर, मालौथ शोभन और अम्बेडकर सिंह, डाक अधिदर्शक (मेल ओवरसीयर) शामिल हैं। इनके कार्यक्षेत्र माड़ेड, भोपालपटनम, आवापल्ली और बीजापुर बताए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण डाक सेवक (ABPM) संतोष एंड्रिक को भी रिश्वतखोरी में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार डाक विभाग में यह कोई एकल मामला नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा संगठित भ्रष्टाचार बताया जा रहा है। आरोप है कि नई नियुक्ति, ट्रांसफर, शाखा डाकघर की जांच, दोहरा भत्ता और अन्य विभागीय कार्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों से नियमित रूप से रिश्वत की मांग की जाती थी। भुगतान न होने पर फाइलें रोकने और कार्रवाई का भय दिखाने की शिकायतें भी सामने आती रही हैं।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बीती रात की है, जहां ACB की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए CBI को सौंपा। CBI की छापेमारी के बाद डाक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले की अधिकाधिक पुष्टि अभी नही हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *