जगदलपुर, 23 दिसम्बर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बस्तर जिले का दल आज पूरे उत्साह के साथ रवाना हो गया। बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और खेल प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करने वाले इस दल में कुल 52 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 32 महिला और 20 पुरुष कलाकार अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इस अवसर पर बस्तर लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम से युवाओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया और सभी प्रतिभागियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, जिला पंचायत के खेल एवं युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बनवासी मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदिनी साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस दल के साथ प्रबंधक सुश्री रीठा साहू, सहायक प्रबंधक सुश्री ममता पाण्डे, सुश्री रेणु बाला और श्री योगेश साहनी भी शामिल हैं। बस्तर के ये युवा कलाकार वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, रॉक बैंड, सुआ नृत्य, लोकगीत, चित्रकला और कहानी लेखन जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।