छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में सरस्वती बुक्स से प्रकाशित एवं जगदलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार रुद्र नारायण पाणिग्रही द्वारा लिखित पुस्तक ‘समग्र बस्तर’ का विमोचन किया, यह पुस्तक पांच भागों में प्रकाशित है l इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि समग्र बस्तर पुस्तक वास्तव में बस्तर की समग्रता लिए हुए है, यह पुस्तक बस्तर को जानने समझने वालों के लिए तथा शोधार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगी l पाणिग्राही ने जानकारी दी की पांच-पांच सौ पेज की पांच वॉल्यूम में प्रकाशित इस पुस्तक में बस्तर की इतिहास, कला, पुरातत्व, राजवंश, पर्यटन, पर्व, संस्कृति, बोली-भाषा व्याकरण, शब्दकोश आदि विषयों को समाहित किया गया है l विमोचन के अवसर पर लेखक रुद्र नारायण पाणिग्राही, परितोष पाणिग्राही, आकाश माहेश्वरी, डॉ गीतेश अमरोहित, पत्रकार अवधेश मिश्रा, तथा समाजसेवी आशीष सिंघानिया उपस्थित थेl