जगदलपुर/ शहर के संजय मार्केट में सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक बुजुर्ग का शव संजय बाजार में है, सूचना पर पहुँची टीम ने देखा कि लहूलुहान हालात में एक शव था, उसे देखने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बुजुर्ग सोने के लिए जाते समय अचानक से पैर फिसलने के कारण पत्थर में जा गिरा होगा, जिससे कि पत्थर सिर में लगने से लहूलुहान हो गया होगा और सही समय मे किसी ने नही देखने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।
इसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने एफएलसी टीम को भी बुलाया, जहाँ हर बारीकी से फ़ोटोग्राफी करने के साथ ही जांच की जा रही है, फिलहाल बुजुर्ग की शिनाख्त पथरागुड़ा निवासी बद्री गुप्ता 70 वर्ष के रूप में किया गया है, जो कई वर्षों से संजय मार्केट में ही रहकर ही अपना जीवन बसर कर रहा था, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।