जगदलपुर।बस्तर हाई स्कूल (वर्तमान में जगतु महारा शासकीय हाई स्कूल) के इतिहास में एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण तब देखने को मिला, जब वर्ष 1948 के पाँचवी कक्षा के प्रथम बैच के विद्यार्थी श्री कृष्ण मुरारी महापात्र जी ने अपनी पेंशन राशि में से ₹21,000 विद्यालय को दान स्वरूप भेंट किए। कृष्ण मुरारी महापात्र ने वर्ष 1948 से 1959 तक इसी विद्यालय में पाँचवी से 11वीं कक्षा तक अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। शिक्षा के प्रति अपनी कृतज्ञता और विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों को सहेजते हुए उन्होंने यह दान दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा श्री महापात्र जी का 89वां जन्मदिन बड़े ही आत्मीय वातावरण में स्कूल परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर उनका सम्मान किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य राम कुमार,राकेश तिवारी,श्यामलाल देवांगन , भूतपूर्व छात्र ओमप्रकाश मोहंती, देवेंद्र महापात्र, महेंद्र महापात्र एवं प्रतीक्षा महापात्र एवं उनके साथ पढ़े सहपाठियों की गरिमामयी उपस्थिति रहें.