दुर्ग से आए हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
एसडीओपी खतरे से बाहर हैं।
दंतेवाड़ा । न्यायालयीन प्रकरण में दंतेवाड़ा आए सुकमा के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। चाकू से हुए इस हमले में एसडीओपी तोमेश घायल हो गए है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि वे खतरे से बहार हैं ।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है । आरोपी का नाम रविशंकर साहू है। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई । हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपी दुर्ग का रहने वाला है । पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमले के पीछे के कारणों की पड़ताल जारी है।
तोमेश के गले पर यह हमला हुआ । पुलिस के मुताबिक आरोपी रजनिशा वर्मा नामक महिला के के साथ दंतेवाड़ा आया था। दंतेवाड़ा के एएसपी आर के बर्मन ने बताया कि महिला पुरूष से पूछताछ की जारी है। दिन दिहाड़े पुलिस अधिकारी पर हुए हमले से दंतेवाड़ा शहर स्तब्ध है ।
इसे भी पढ़िए! कोंडागांव के नंदगट्टा (घोड़ाझर ) मे तेंदुए का हमला