टोकन कम कीमत पर कटने और धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर किसान उतरे सड़क पर
कोण्डागांव /
कोण्डागांव जिले के ग्राम बवई धान खरीदी को लेकर बवाल हो गया है। आरोप है कि क्षमता से कम धान खरीदी हुई है इतना ही नहीं कम टोकन देने को लेकर किसानों ने खूब हंगामा किया है। किसान सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभरता को समझकर किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। किया गया। इन दिनों पूरे जिले में धान खरीदी की जा रहा है, किसानों के धान की खरीदने में जब अधिकारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो किसान आपे से बहार हो गए। और सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर दिया जिससे घंटों आवाजाही रूकी रही ।प्रशासन किसानों को शांत कराने के प्रयास में जुटी है।