जगदलपुर 13 दिसम्बर . जगदलपुर में बास्तानार घाटी में शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार आर्टिका व ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में आर्टिका चालक समेत वाहन में सवार महिलाओं को भी गंभीर चोट आई, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर निवासी गजेंद्र नायक 47 वर्ष अपने परिवार के 7 लोगों को आज अपनी आर्टिका वाहन में लेकर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकले हुए थे, जहाँ दोपहर को बास्तानार घाटी में अचानक से सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गए। इस हादसे में आर्टिका चालक समेत बैठे अन्य जिसमे महिलाएं आशा नायक 40 वर्ष, रीता नायक 65 वर्ष, महेंद्र नायक 31 वर्ष घायल हो गए, घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने मदद करते हुए सभी को कार से बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी, जबकि 3 लोगो को मामूली चोट आई, घटना के बाद सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ घायलों को भर्ती कर दिया गया है।