जगदलपुर.11 दिसम्बर . वाल्टेयर डिवीजन की केके लाइन (किरंदुल-कोट्टांवलासा) में सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण और एलएचएस कार्यों के कारण 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से इन बदलावों को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. पवन कुमार ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े इन आवश्यक कार्यों के कारण यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा होगी लेकिन आने वाले सयम में बेहतर सुविधा मिलेगी। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और किरंदुल जाने वाले यात्रियों से विशेष रूप से 10 से 15 दिसंबर के बीच अपनी टिकट पहले कन्फर्म कर लें या वैकल्पिक व्यवस्था रखें।