जगदलपुर/ सीएमएचओ डॉ संजय बसाक बस्तर कलेक्टर हरीश के निर्देश पर और आगामी दिनों में होने वाले पल्स पोलियो अभियान का जायजा लेने स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे । पल्स पोलियो का अभियान 21 से 23 दिसंबर तक होने जा रहा है अबतक की तैयारी का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी मैत्री ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरंदी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरिया का दौरा किया ।दोनों ही पीएचसी में आई एल और और डीप फ्रीजर की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक पोलियो वैक्सीन की आवश्यकता तथा पल्स पोलियो अभियान में लगने वाले टीमों के बारे जानकारी संस्था प्रभारी क्रमशः सपना आडवाणी और किरण चंद्राकर से प्राप्त की। साथ ही प्रत्येक बूथ में कुल कितने बच्चे लाभान्वित होंगे और कितनी पोलियो की दवाई और कितने सुपरवाइजर और कितनी मितानीन इस अभियान में अपना सहयोग देगी की रूपरेखा प्रभारी से मांगी गई। जल्दी ही जिला वैक्सीन भंडार में प्राप्त हुए पोलियो की वैक्सीन का वितरण सभी वैक्सीन वितरण केंद्रों पर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर जीशान खान और वरिष्ठ एन एम ए मतीन खान, प्रेमनाथ ,राजेश तिवारी, पर्यवेक्षक सोहन कश्यप, शीला नायक लैब टेक्नीशियन अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे । पीएचसी तिरिया में उपलब्ध एंबुलेंस को पल्स पोलियो अभियान में कार्य लेने के लिए जिला टीकाकारण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री द्वारा तिरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरिया में प्रभारी आर एम ए । किरण चंद्राकर, नेत्र सहायक अधिकारी रायमन बघेल अपने साथी स्टाफ नर्स के साथ उपस्थित रहे, और पीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी अधिकारियों को प्रदान की।