मोर्चा एवं पार्टी नेता नवनीत नेकहा – क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है जनता के चुने नेता अपने में मस्त हैं
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे चित्रकोट विधानसभा के अंतर्गत लोहंडीगुड़ा ब्लॉक इकाई के द्वारा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं एवं ब्लॉक की जन हितेषी मुद्दों एवं मांग को लेकर इकदिवासी दिवसीय धरना दिया गया। मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में बस्तर सहित चित्रकोट विधानसभा से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ स्थानीय ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे जबरदस्त धरना प्रदर्शन के साथ मोर्चा और पार्टी ने बस्तर आयुक्त एवं कलेक्टर के नाम अनविभागीय अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
चित्रकूट विधानसभा में बुनियादी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को रखते हुए बस्तर बेटा श्री नवनीत ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की उपेक्षा कर रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र में आज तक बुनियादी सुविधाएं नहीं है पर्यटन को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले लोगों को नहीं पता देश और दुनिया में विख्यात जलप्रपात में बिजली की ठीक से व्यवस्था नहीं है किसान भटक रहे हैं, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्वास्थ्य के लिए सुविधा नहीं है पानी की समस्या है लोग भटक रहे हैं मजबूर हैं बेबस है जनता के चुने नेता अपनी राजनीति में मस्त है। धरने को मुक्ति मोर्चा के विधानसभा क्षेत्र नेता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया है।
दिए गए धरने में निम्नलिखित विभिन्न मांग कार्यवाही हेतु जापान सोपा गया: –
1. बोधघाट परियोजना के प्रारंभ होने से नुकसान को देखते हुऐ तत्काल प्रतिबंधित लगाए जाने की मांग ।
2. लोहंडीगुड़ा ब्लाक में कई ग्राम पंचायत में पानी की गंभीर समस्या , दाबपाल, पारापुर चिचोड़ीपारा, आंजर, तारागांव छिंदबहार बदरेंगा, मारीकोडर, आदि ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किए जाने की मांग!
3. लोहंडीगुड़ा ब्लाक में शिक्षक विहीन स्कुल अभाव जैसे पारापुर, (छिछोड़ीपरा) तुरेमोरका (कोलिहापारा), आंजर (तुलसीपारा)। सहित विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग!
4. ब्लॉक में निर्मित प्रधानमंत्री – लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क जर्जर अवस्था जैसे पारापुर ( कालारपारा) , आंजर (तुलसीपारा) मुंडीगुडा रोड के नवनिर्माण एवं सभी नवनिर्मित सड़कों के गुणवत्ता की जांच की मांग!
5. लोहंडीगुड़ा के छिन्दगांव ग्राम पंचायत में सी सी सड़क 100 मीटर , परापुर छिछोड़ीपारा में भी 400 मीटर की सी सी सड़क की मांग ।
6. जल संकट चित्रकोट जल प्रपात में जिसे बस्तर नियाग्रा भी कहा जाता है गर्मियों के द्वारान पानी को कमी से सूखने की कगार पर पहुँच जाता है इसका मुख्य कारण इंद्रावती नदी का पानी उड़ीसा में जोरा नाला के पास रोक दिया जाता है जिसे क्षेत्र में पानी की कमी हो जाती है समस्या को समाधान की मांग ।
7. चित्रकोट जो कि बस्तर का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है यह पर लगे हुए सोलर लाइट लम्बे समय से बंद है इसे तत्काल चालू करवाने की मांग ।
8. भारतीय संविधान आर्टिकल 25 का क्षेत्र में पूर्णता पालन करवाए जाने की मांग ।
9 ब्लॉक के अस्पताल में सभी स्वास्थ्य उपकरण एवं डॉक्टर टेक्निकल पदों में नियुक्ति की मांग!
(10) धान खरीदी केंद्र में आ रही अव्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित करते हुए सुधार करने की मांग
(11) क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा एवं उनके पुनर्वास को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सुनिश्चित किए जाने की मांग!
(12) आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सभी आश्रम में पहले अवस्थाएं पर संज्ञान लेते हुए विभागीय योजना के तहत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने की मांग!
(13) पीएचई विभाग के द्वारा संचालित पेजल व्यवस्था हेतु सभी नवनिर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए समय अवधि पर पूर्ण किए जाने की मांग!
(14) ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजना एवं आवंटित राशि से स्वीकृत किए गए सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच एवं निर्धारित समय अवधि पर पूर्ण किए जाने की मांग!
(15) क्षेत्र से बह रही इंद्रावती नदी से लिफ्ट इरीगेशन योजना को संचालित करते हुए क्षेत्र के किसानों को डबल खेती हेतु सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के मांग!
(16) क्षेत्र के वन ग्राम मे 2005 से कब्जाधारी किसानों को वन अधिकार पट्टा एवं राजस्व जमीन पर सन 1980 से कब्जाधारियों को राजस्व पट्टा दिए जाने की मांग!
(17) क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में पात्र उम्मीदवारों को वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग!
(18) ब्लॉक में कॉलेज की स्थापना की मांग!
(19) क्षेत्र की युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए छोटे-छोटे लघु उद्योग एवं बड़े उद्योगों की स्थापना की मांग!
(20) क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में संचालित राशन दुकानों के स्टॉक एवं संचालन प्रक्रिया की जांच की मांग!
(21) क्षेत्र के तहसील में जमीन से जुड़े हुए विवादों को जल्द से जल्द निपटारा हेतु फास्ट कोर्ट संचालन कर विवाद के निपटारे की मांग!
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें के पदाधिकारी के रूप में टांकेश्वर भारद्वाज, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल, बस्तर जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष मेहताब सिंह, कोंडागांव जिला महामंत्री उदय भंडारी, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष लॉबी निषाद, नरपति बघेल, प्रिया यादव, निहारिका सिंह, फुटपाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपधर यादव, सचिव गुड्डू कश्यप, लौंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गौतम दास जिला महामंत्री संतु कश्यप, युवा अध्यक्ष सूरज कश्यप कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना मांडवी कोषाध्यक्ष छोटू बघेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला हिमांशु आनंद, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!