बस्तर। क्षेत्र में लगातार कड़ाके की ठंड के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में समाजसेवी संस्थाएँ आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं। इसी क्रम में बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं समाजसेवी हाजी वसीम अहमद तथा परिसंघ अध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को गर्माहट देने हेतु निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर ठंड से जूझ रहे गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों को कंबल वितरण किए गए। ठंड से राहत पाकर लोगों ने समाजसेवी टीम का आभार व्यक्त किया।