जगदलपुर . जेल अभिरक्षा में दिवंगत जीवन ठाकुर की संदिग्ध मृत्यु के विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुलाए गए बस्तर बंद का जिलेभर में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही शहर समेत आसपास के इलाकों में दुकानें, होटल, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।
स्थानीय लोगों और व्यापारी संगठनों ने भी बंद को नैतिक समर्थन दिया, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम आवाजाही रही, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज ने मांग की है कि जीवन ठाकुर की मौत की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।