सुकमा. 16 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तुमालपाड़ जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई. जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया और हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने बताया कि इनमें 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर माड़वी देवा शामिल है. साथ ही मुठभेड़ में पोड़ियम गंगी (सीएनएम कमांडर) और सोड़ी गंगी (एरिया कमेटी सदस्य) मारे गए हैं. घटना स्थल से 303 रायफल, बीजीएल लांचर एवं अन्य हथियार गोला-बारूद सामग्री बरामद की गई है।
उन्होंने बताया गया कि आज जिला सुकमा के थाना भेज्जी एवं चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र क्षेत्र के तुमालपाड़ जंगल एवं पहाड़ी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर जिला रिजर्व गार्ड की टीम द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोनों तरफ तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गए।
श्री सुंदरराज ने बताया कि पुलिस, सुरक्षा बलों और विभिन्न हितधारकों की संयुक्त कार्रवाई से बस्तर में बचे हुए नक्सली ठिकानों का तेजी से सफाया किया जा रहा है। बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक ब्मदजतंस ब्वउउपजजमम डमउइमतेए क्ज्र्ञैब् डमउइमते और पीएलजी कैडर सहित कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो माओवाद की निर्णायक पराजय का प्रमाण है।
माड़वी देवा और दो महिला नक्सली मारे गए